देश

रेस्लर पूजा ढांडा ने साउथ अफ्रीका में फिर चला गोल्डन दांव

हिसार,
हिसार की अंतर राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान एवं यूथ ओलंपियन पूजा ढांडा ने साउथ अफ्रीका में जारी कॉमनवेल्थ रेस्लिंग वुमैन चैंपियनशिप में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए गोल्डन दांव चला है। पूजा ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की पहलवान पर एक तरफा (10-0) से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची पूजा से पहले ही यह उम्मीद जताई जा रही थी। पूजा ने फाइनल मुकाबले में इंडिया की ही (टीम बी) संगीता को 8-3 से हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। पूजा की इस जीत के साथ ही हिसार शहर व उनके पैतृक गांव बुडाना में जमकर खुशियां मनाई गई। विदित हो कि वर्ष 2013 में साउथ अफ्रीका में ही हुई कॉमनवेल्थ रेस्लिंग चैंपियनशिप में भी पूजा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इससे पहले पूजा ढांडा ने गत माह तुर्कमेनिस्तान में आयोजित पांचवीं एशियन इंडोर एंड मैटेरियलार्टस गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया था। खेल विभाग हिसार में बतौर कुश्ती प्रशिक्षक एवं कुश्ती की अंतर राष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा मूल रूप से गांव बुडाना निवासी अजमेर ढांडा की सुपुत्री है, जो पशु पालन विभाग में जीएलएफ में कार्यरत है। पूजा ढांडा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर अपने गांव, शहर व देश का नाम रोशन कर चुकी है। पूर्व जिला खेल अधिकारी सुभाष चंद्र सोनी ने पूजा ढांडा के इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वहीं खेल निदेशक जगदीप सिंह ने पूजा ढांडा के उम्दा प्रदर्शन पर अपनी शुभकामनाएं दी है। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
पूजा ढांडा की अब तक की महत्वपूर्ण खेल उपलब्धियां
1. सिंगापुर में 2010 में आयोजित यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल
2. 2011 में थाईलैंड में आयोजित कैडट एशिया रेस्लिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल
3. 2011 में हंगरी में आयेाजित वल्र्ड कैडट रेस्लिंग चौंपियनशिप में सिल्वर मेडल
4. 2012 में ताश्कंद में आयोजित जूनियर एशिया रेस्लिंग चौंपियनशिप में सिल्वर मेडल
5. 2013 में साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ रेस्लिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल
6. 2014 में सीनियर एशिया रेस्लिंग चौंपियनशिप में ब्रांज मेडल
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

टीचर ने किया था पेशे को दागदार..अदालत ने दिया मरते दम तक फांसी पर लटकाने का आदेश

मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान में लू का अलर्ट जारी किया

मोदी बने दुनिया के नम्बर वन नेता, डॉनल्ड ट्रंप 8वें नम्बर पर