फतेहाबाद

फ्लैग मार्च निकालकर जनता को करवाया सुरक्षा का एहसास

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को फतेहाबाद जिला की तीनों विधानसभा में पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सीआईएसएफ की एक टुकड़ी व सैंकड़ों पुलिस के जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से आरंभ हुआ और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाला गया।डीएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्व ढ़ंग करवाने के लिए शहर के साथ—साथ जिला के तीनों विधानसभा में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा। उन्होंने कहा फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य जनता को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति रुबरु करवाना है। जनता को प्रशासन की तरफ आश्वस्त किया जा रहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी सूरत में कोई घटना नहीं होने दी जायेगी। वे निड़रता के साथ लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले और अपने वोट का इस्तेमाल करे।

Related posts

यह संसार वियोग धर्मी : योगीराज अरूण मुनि

भाई बना भाई का दुश्मन : मकान तोड़कर कब्जे का प्रयास, मीडिया से किया दुर्व्यवहार

फ्युचर मेकर : राधेश्याम को 8 दिन की पुलिस रिमांड