फतेहाबाद

स्कूल के बाहर दो छात्रों में हुआ झगड़ा, तेजधार हथियार से हमला करने से एक की मौत

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
भूना क्षेत्र के जांडली कलांं में सरकारी स्कूल के बाहर दो छात्रों में कहासुनी हो गई। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र के पेट में तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल छात्र को भूना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने छात्र को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, भूना के गांव जांडली कलां में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों अंकुश व बंटू का स्कूल के गेट के बाहर आपस मे झगड़ा हो गया, जिसमें अंकुश ने बंटू के पेट मे चाकू मार दिया। घायलावस्था में बंटू को chc भूना लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बंटू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भूना थाना प्रभारी और फतेहाबाद डीएसपी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।

Related posts

शीतकालीन अवकाश के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में सोमवार से लगेंगी कक्षाएं

राजस्थान की सीमा के साथ पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू

देवर पर पिस्तोल के बल पर अगवा करके रेप करने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk