हिसार

कुंदनपुर में बिजली के कंरट से युवक की मौत

उकलाना,
गांव कुंदनपुर के खेत में 11000 वोल्टेज की तार की चपेट में आने से संपत नामक युवक की मौत हो गई। युवक खेत में काम कर रहा था कि तार नीचे होने से चपेट में आ गया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस दुर्घटना से गांव में बिजली निगम के प्रति रोष है। बताया गया है कि अजमेर नामक कर्मचारी को इस 11000 वोल्टेज के कंरट वाली तार के नीचे होने की सूचना दे दी गई थी परंतु समय रहते कदम नहीं उठाया गया।

Related posts

आदमपुर : किसान की मेहनत हुई चोरी, परेशान किसान पहुंचा थाना

आदमपुर से रहस्यमय हालात में युवती लापता

जनता की फाइलों का निपटान जल्द से जल्द करें : संयुक्त आयुक्त बेलिना