हिसार

चौधरीवास टोल पर धरना जारी, कानून वापसी की मांग पर गरजे किसान

हिसार,
किसान संगठनों के आह्वान पर चल रहे किसान आंदोलन की कड़ी में जिले के चारों टोल बुधवार को 62वें दिन भी फ्री रहे और किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कृषि कानून वापिस लेने की मांग दोहराई।
चौधरीवास टोल प्लाजा पर 62वें दिन के धरने की संयुक्त अध्यक्षता रणजीत सिंह भांभू व डॉ. परमानंद ने की। टोल धरने में सैकड़ों किसान मजदूर व युवाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम की कड़ी में आज यहां दमन विरोधी दिवस भी मनाया गया। किसान नेता सुभाष कौशिक व सोमबीर पिलानिया ने बताया कि आज के धरने में डोबी गांव से सुरेश, कर्मवीर, राजकुमार, बजरंग, विजेंदर, रोशनलाल शर्मा, डॉ रविंदर, देवा गांव से ओमप्रकाश, चरण सिंह, अनूप, सुमित शामिल रहे। इनके अतिरिक्त धर्मपाल कस्वां, देवीलाल, बनवारी लाल नंबरदार, बलवीर प्रजापत, अजमेर, सुभाष, विनोद, मनदीप, शमशेर, प्रेम देहड़ू, सरन देहड़ू, जरनैल सिंह झंडा, मनीषा, अनु सूरा, नवनीत, रमन, सचिन, दलजीत सिहाग, सुरेंद्र झंडा, राजेंद्र ढाका, मोनिका, सत्यवीर भाकर, राजेश भाकर, नवीन, राजपाल भाकर, महिंद्र, ओम प्रकाश, पुरुषोत्तम, रोशन लाल व भोलाराम सहित सैंकड़ों किसान मजदूर व युवा शामिल रहे।

Related posts

दोनों तरफ से दुकानें खोलने पर अनेक दुकानदारों ने जताया रोष

आमजन को घर बैठे सामान व सेवाएं, स्वरोजगार करने वालों को मिलेगा काम

नवीनतम आइडिया को व्यवसाय में बदलने पर हुआ मंथन