हिसार

खो खो टुर्नामेंट में दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

हिसार,
सीबीएसई की ओर से डाटा पब्लिक स्कूल में जारी हरियाणा कलस्टर खो खो टुर्नामेंट के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के पहले चरण में खेलते हुए इन टीमों ने अपनी अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराते हुए अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मंगलवार व बुधवार को कराए जाएंगे।

प्रतियोगिता के दौरान लड़कियों के बीच अंडर 17 आयुवर्ग में हुए मुकाबलों में न्यू काशी पब्लिक स्कूल हिसार की टीम नेे जेए सरस्वती स्कूल रोहतक की टीम को शिकस्त देते हुए अगले चरण में प्रवेश किया। वहीं कैंब्रिज स्कूल झज्जर की टीम ने दी आर्यन सीनियर सेकंडरी स्कूल गोहाना को, रॉयल पब्लिक स्कूल गुरूग्राम की टीम ने एलटीटीएम पब्लिक स्कूल करनाल की टीम को और सर्वोदय स्कूल चरखी दादरी की टीम ने सूरज स्कूल रेवाड़ी की टीम को शिकस्त देते हुए अगले चरण में प्रवेश किया। स्कूल डायरेक्टर डॉ संदीप कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए खिलाड़ी व खेल प्रशिक्षक मौजूद थे।

Related posts

मार्केट कमेटी की आय में 1 करोड़ 21 लाख का इजाफा

मंगाली पीएचसी पर कर्तव्य निभाते हुए संक्रमित होने से बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी कृष्ण की मौत दुखद : गौतम

वाह रे कुलदीप बिश्नोई : टिकट भाजपा ने नहीं दी, दूरी बना ली आदमपुर से !

Jeewan Aadhar Editor Desk