हिसार

‘बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है….

आदमपुर,
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से शरद पूर्णिमा पर 49वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ रामावतार गोयल, राकेश मित्तल, महाबीर सिंह, प्रधान अमित गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी, बाबा खाटू श्याम व दो जांटी धाम के दर्शन किए।

यात्रा में भजन गायकार स्मृति जैन, सीमा जैन व मुकेश गर्ग आदि ने भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। यात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में कविता ने पहला, अमित कुमार ने दूसरा, ललित कुमार ने तीसरा, रितेश गर्ग ने चौथा व बाबू ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन मुकेश गोयल ने किया।
इस मौके पर विकास जैन, आत्माराम बिश्नोई, नरेश गुप्ता, राहुल गोयल, नवीन बंसल, सुमित गोयल, विपुल गर्ग, संदीप कुमार, हरिश बंसल, अनिल कुमार, दीपक गर्ग, नरेश, ललित, राजरानी सिंगला, रिया, पारूल आदि मौजूद रहे।

Related posts

हकृवि के बाजरा अनुभाग को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्र अवार्ड

इंतजार कर रहे बच्चों को आया चक्कर.. टाइम देकर नदारद रहे हुडा अधिकारी

बालसमंद रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्रित

Jeewan Aadhar Editor Desk