हिसार

‘बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है….

आदमपुर,
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से शरद पूर्णिमा पर 49वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ रामावतार गोयल, राकेश मित्तल, महाबीर सिंह, प्रधान अमित गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी, बाबा खाटू श्याम व दो जांटी धाम के दर्शन किए।

यात्रा में भजन गायकार स्मृति जैन, सीमा जैन व मुकेश गर्ग आदि ने भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। यात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में कविता ने पहला, अमित कुमार ने दूसरा, ललित कुमार ने तीसरा, रितेश गर्ग ने चौथा व बाबू ने 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन मुकेश गोयल ने किया।
इस मौके पर विकास जैन, आत्माराम बिश्नोई, नरेश गुप्ता, राहुल गोयल, नवीन बंसल, सुमित गोयल, विपुल गर्ग, संदीप कुमार, हरिश बंसल, अनिल कुमार, दीपक गर्ग, नरेश, ललित, राजरानी सिंगला, रिया, पारूल आदि मौजूद रहे।

Related posts

युवा रक्तदान करके सामाजिक सेवा का हिस्सा बनें : कृष्ण सातरोड़

16 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीजेयू में किया गया सफाई कर्मियों कर्मियों का सम्मान

Jeewan Aadhar Editor Desk