आदमपुर,
प्रदेश में सबसे लम्बे समय तक कोरोना वायरस से जंग करने वाले दड़ौली निवासी युवक ने कोरोनो को हरा दिया है। सोमवार को युवक की 10वीं रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली। इसके बाद चिकित्सकों ने राहत की सांस ली। सोमवार को युवक को चिकित्सकों ने कोविड—19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।
गांव पहुंचने ग्रामीणों ने युवक का भव्य स्वागत किया। लोगों ने इसे पूरे आदमपुर क्षेत्र की जीत बताया।
बता दें,गाजियाबाद में से 23 अप्रैल को लौटे युवक की 25 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अग्रोहा मैडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। इसके बाद 30 अप्रैल को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, 6 मई को तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव, 10 मई का चौथी रिपोर्ट नेगेटिव, 12 मई को 5वीं रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद 15 मई को युवक की छठी रिपोर्ट वीक पॉजिटिव आई थी। 16 मई को 7वीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 17 मई को एच.आई.वी. और हैपेटाइटिस बी. व सी. की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 21 मई को युवक की 8वीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। युवक ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और बीमारी के कोई लक्षण नही है। इसी दौरान 9वीं और 10वीं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
योग से जीती जंग
दड़ौली निवासी युवक ने बताया अस्पताल में उसने नियमित रुप से योग किया। लेट कर प्रणायम करना काफी असरकारक रहा। अनुलोम—विलोम, भ्रामरी व उज्जयी को मिलकर प्रणायम किया। इससे उसे काफी लाभ मिला।अस्पताल में उपचार के दौरान रोजाना 2 घंटे योग और प्राणायम किया।