बिजनेस

अब सरकार करेगी ऑनलाइ बिजनेस, GeM के जरिए आमजन कर सकेगा शॉपिंग

नई दिल्ली,
भारत सरकार GeM यानी (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) के दरवाजे आम जनता के लिए खोलने जा रही है। इसके जरिये सरकार एक तीर से दो निशाने लगाना चाहती है। पहला यह कि बतौर ई-कॉमर्स पोर्टल ऑनलाइन शॉपिंग में मजबूती से पैर जमाना चाहती है और दूसरा ऑनलाइन शॉपिंग पर नकली समान बेचने जैसी तमाम दिक्कतों को दूर करना चाहती है।
GeM गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस दरअसल ऑनलाइन मार्केट प्लेस है जहां अधिकृत सेलर्स रजिस्टर कर सकते हैं। फिलहाल ये GeM केवल सरकार के लिए ही है। यानी सिर्फ केंद्र या राज्य सरकार गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस से ऑनलाइन शॉपिंग सरकारी ज़रूरतों के लिए कर सकती है। लेकिन आने वाले वक्त में योजना है कि GeM को पहले थोक खरीददार के लिए और फिर जनता के लिए भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए खोला जाए।

Related posts

LIC की ये स्कीम दे रही है जिंदगी भर पेंशन—जानें विस्तृत रिपोर्ट

मजबूत कारोबार के बाद मार्केट ने गंवाई बढ़त— जानें विस्तृत रिपोर्ट

HDFC ने उपभोक्ताओं को किया अलर्ट, नजरअंदाज करने पर लग सकती है पेनाल्‍टी

Jeewan Aadhar Editor Desk