आदमपुर (अग्रवाल)
हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संघ ईकाई आदमपुर की एक सामान्य बैठक रविवार को मॉडल टाउन स्थित गुरु जम्भेश्वर स्कूल में रमेश ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र में बिक रहे चिट्टे व अन्य नशे पर रोकथाम के बारें में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बच्चों को चिट्टे जैसे नशे से दूर रखने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त अने समाजिक विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान नेशन्ल पेंशन के पत्र जारी ना होना, मंहगाई भत्ते के आदेश में देरी करना, सरकार की सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति साफ झलकती उपेक्षा पर रोष जताया गया। इस मौके पर सचिव कृष्ण बेनीवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण काकड, वरिष्ठ उपप्रधान रामनरायण गोदारा, मामराज मिश्रा, गुलशन खेतरपाल, सुल्तान सिहं, नरसिंह ज्याणी, दुलाराम, हरिसिंह सहारण, भजनलाल जाजूदा, नन्दलाल मेहता, मामनचंद, नन्दलाल सींवर, धर्मपाल सींवर, धर्मवीर बुडाणिया, सीताराम शर्मा, रिछपाल चौहान, राममूर्ति चौहान सहित अनेक अन्य उपस्थित रहे।