हिसार

राजाराम खिचड़ को बिश्नोई सभा प्रधान बनाने का चौतरफा स्वागत

आदमपुर,
राजाराम खिचड़ को बिश्नोई सभा आदमपुर का प्रधान नियुक्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए बिश्नोई सभा आदमपुर, बिश्नोई सभा हिसार तथा अन्य कई पदाधिकारियों ने महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई का आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी देते हुए बिश्नोई सभा हिसार के सह सचिव विकास फुरसानी ने बताया कि अखिल भारतीय गुरू जंभेश्वर सेवक दल के प्रधान सहदेव कालीराणा, बिश्नोई सभा हिसार के पूर्व प्रधान सुभाष देहडू, गुरू जंभेश्वर कर्मचारी कल्याण समिति के प्रधान निहाल सिंह गोदारा, बिश्नोई सभा उपप्रधान रामकुमार ज्याणी, कृष्ण कुमार खिचड़, कोषाध्यक्ष अनिल पूनिया, सचिव कुलदीप देहडू, सह सचिव विकास फुरसानी, कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह मांझू, ओमप्रकाश कड़वासरा तथा आदमपुर के सरपंच अतर सिंह ज्याणी ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि राजाराम खिचड़ बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति से बिश्नोई सभा आदमपुर को मजबूती मिलेगी तथा कुलदीप बिश्नोई ने समाजहित में दूरदर्शी फैसला लिया है।

Related posts

एडीसी ने पांच बसें पकडक़र वसूला ढाई लाख रुपये जुर्माना

आदमपुर में रामलीला मंचन को लेकर किया ध्वजारोहण

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : पैसे के दम पर सरकारी नौकरी चाहता था, मुख्यमंत्री के OSD का जानकार बता पैसे ऐंठ लिए ठगों ने

Jeewan Aadhar Editor Desk