हिसार,
क्रांतिकारी छात्र संगठन के बैनर तले जाट कॉलेज में कैंटिन, ऑडिटोरियम व हॉस्टल शुरू करने की मांग को लेकर छात्र नेता हरिकेश ढांडा का आमरण अनशन बुधवार को लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान स्टूडेंट्स ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार रखा और धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत छात्रों की मांगों का समर्थन किया। वहीं छात्र संगठन ने भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल आगे भी जारी रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
आंदोलनरत छात्रों ने अनशनकारी हरिकेश ढांडा की हालत बिगड़ती देख कॉलेज प्रशासन की ढुल मुल रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया और नारेबाजी करते हुए कक्षाओं का बहिष्कार किया। केएसओ के छात्र नेता तरूण सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस आंदोलन को हल्के मेें न ले। अगर समय रहते छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो इस आंदोलन को ओर तेज कर दिया जाएगा। किसान नेता संदीप भारती ने आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि छात्रों की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए, अन्यथा अन्य जिलों में स्थित जाट शिक्षण संस्थानों में भी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ छात्रों की हड़ताल को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई कॉलेज आने जाने वाले छात्रों के आईकार्ड जब्त कर दबाव बनाना चाहा। प्रशासन की इस कार्रवाई पर छात्र और भडक़ गए और कक्षाएं छोडक़र धरना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए। वहीं छात्राएं भी विरोध स्वरूप कक्षाओं में न जाकर बरामदों में ही एकत्र हो गई। जिसके उपरांत प्रशासन को भी अपने हाथ वापस खींचने पड़े।
धरने को भगत सिंह बिग्रेड रोहतक से सुनील दलाल, इनेलो युवा हलकाध्यक्ष प्रवीन ढांडा, किसान संघर्ष समिति से विकास डबास ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर दिनेश, विजय, नवीन, हरीश, विकास, विवेक, मंदीप, अंजली, नम्रता, रेणू, पूनम, निशा सहित भारी संख्या में छात्र मौजूद थे।