हिसार
अणुव्रत ज्योति (बाल शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए रजिस्टर्ड संस्था) द्वारा संचालित अणुव्रत जयोति नि:शुल्क साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र में आज अणुव्रत संस्कार दिवस व प्रतिभा सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेधावी बच्चों का सम्मान करते हुए रीगल टेलर्स की ओर से अपनी पौत्री के जन्म पर मेधावी बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। संस्था अध्यक्ष विद्या सागर जैन ने बच्चों को अणुव्रत संस्कार से अवगत करवाया और उन्हें उन पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से अणुव्रत नियमों व संस्कारों पर चलने का आह्वान किया। वहीं बच्चों की प्रतिभा में निखार के लिए समय-समय पर उनके लिए प्रोत्साहन स्वरूप इस तरह के आयोजन करने की बात कही। उन्होंने केंद्र के बच्चों के लिए जर्सियां उपलब्ध करवाने पर रीगल टेलर्स परिवार का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रीगल टेलर्स की ओर से अश्विनी कुमार सरदाना व परिवार के सदस्य तथा केंद्र के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।