दुनिया

ईरान: विवाह कार्यक्रम में गैस विस्फोट होने से 11 मरे, 30 घायल

कुर्दिस्‍तान,
ईरान के पश्चिमी कुर्दिस्तान प्रांत में एक गैस विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। देश की अर्ध आधिकारिक समाचार एजेंसी मेहर ने प्रांत के डिप्‍टी गवर्नर जनरल होसेन हुशबल के हवाले से यह जानकारी दी।
मेहर ने अपने रिपोर्ट में बताया कि इस घटना में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और दुर्भाग्यवश उनमें पांच बच्चे भी थे। सक़्क़ेज़ शहर में रात के समय एक शादी कार्यक्रम के दौरान हॉल में गैस विस्फोट होने से यह हादसा हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना में 30 अन्‍य लोग भी घायल हो गए।प्रांत के डिप्‍टी गवर्नर जनरल होसेन हुशबल ने बताया कि शादी में मरने वाले सभी 11 लोग आमंत्रित मेहमान थे।अधिकारी के अनुसार, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related posts

चार देशों से सबक ले भारत करेगा पाक पर बड़ी कार्रवाई!

सिंगापुर में बोले राहुल,’हम देंगे आपको नई कांग्रेस पार्टी’

PAK सेना की आलोचना करने वाली महिला पत्रकार का अपहरण