दुनिया

ईरान: विवाह कार्यक्रम में गैस विस्फोट होने से 11 मरे, 30 घायल

कुर्दिस्‍तान,
ईरान के पश्चिमी कुर्दिस्तान प्रांत में एक गैस विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। देश की अर्ध आधिकारिक समाचार एजेंसी मेहर ने प्रांत के डिप्‍टी गवर्नर जनरल होसेन हुशबल के हवाले से यह जानकारी दी।
मेहर ने अपने रिपोर्ट में बताया कि इस घटना में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और दुर्भाग्यवश उनमें पांच बच्चे भी थे। सक़्क़ेज़ शहर में रात के समय एक शादी कार्यक्रम के दौरान हॉल में गैस विस्फोट होने से यह हादसा हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना में 30 अन्‍य लोग भी घायल हो गए।प्रांत के डिप्‍टी गवर्नर जनरल होसेन हुशबल ने बताया कि शादी में मरने वाले सभी 11 लोग आमंत्रित मेहमान थे।अधिकारी के अनुसार, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related posts

वैज्ञानिकों की नई स्टडी- गंजे लोगों को कोरोना वायरस से गंभीर खतरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

ईरान-इराक बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना संक्रमण : रुस को पीछे छोड़ भारत पहुंचा तीसरे पायदान पर