कोहरे में वाहन चालकों को बरतनी होगी अतिरिक्त सावधानियां
धुंध, स्मॉग और कोहरे के अंतर को समझे
हिसार,
हर बार की तरह इस बार भी दिसम्बर के पहले सप्ताह में कोहरे ने दस्तक दे दी। शुक्रवार अलसुबह ही कोहरे की चादर ने पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया। कोहरा इतना अधिक घना था कि दर्शता केवल 3 से 4 मीटर तक दर्ज की गई।
क्या करे कोहरे में
कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हो जाता है। इससे बचने के लिए वाहन चालक के लिए डिफॉगर और विंडशिल्ड वाइपर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। ड्राइव करते वक्त अपने सामने चल रही दूसरी गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखें। सामने वाली गाड़ी से बिल्कुल सटकर ना चलें। क्योंकि अगर सामने वाली गाड़ी को किसी कारणवश अचानक ब्रेक लगाना पड़ा तो फिर आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। अगर घना कोहरा हो तो सामने वाली गाड़ी को ओवरटेक करने से बचें। कोहरे से बाहर निकलने के लिए कभी भी तेज़ ड्राइव ना करें।
कोहरे के वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें। ये फॉग लाइट कार के बंपर पर लगे होते हैं और कोहरे के वक्त ड्राइवर के लिए काफी मददगार साबित होते हैं। साथ ही पार्किंग लाइट का भी इस्तेमाल करें ताकि दूसरे ड्राइवर्स आपको आसानी से देख पाएं।
कोहरे के वक्त विजि़बिलिटी काफी कम होती है। ऐसे में आप अपनी कार की हेडलैंप को लो-बीम पर रखें। हाई-बीम पर लाइट कोहरे से टकराकर रिफ्लेक्ट हो जाती है जिससे आपको देखने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लो-बीम लाइट से आप सड़क की स्थिति को बेहतर देख और समझ सकते हैं।
कैसे बनता है कोहरा
हमारे चारों ओर हवा में जलवाष्प उपस्थित होती है, जिसे हम नमी कहते है। सर्दियों में पृथ्वी की सतह के पास की गर्म हवा में मौजूद जलवाष्प ऊपर मौजूद ठण्डी हवा की परतों से मिल कर जम जाती है। इस प्रक्रिया को सघनन [कंडेन्शन] कहते है। जब हवा में बहुत ज्यादा कंडेन्शन हो जाता है तो यह भारी होकर पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों में बदलने लगती है। आसपास की अधिक ठडी हवा के सपर्क में आने पर इसका स्वरूप धुएं के बादल जैसा बन जाता है। इसी को मौसम वैज्ञानिक कोहरा बनना कहते है।
क्या होता है स्मॉग
औद्योगिक क्षेत्रों में कोहरा ज्यादा घना हो जाता है और इसे ‘स्मॉग’ कहते हैं। स्मॉग स्मोक और फॉग से मिलकर बना शब्द है। धुआं कोहरे के साथ मिलकर जो बादल बनाता है उसे स्मॉग कहते है।
क्या होती है धुंध?
धुंध भी कोहरे की तरह ही होती है, अंतर बस केवल इतना है कि यह अधिक घनी हो जाती है। जहाँ कोहरा हमें जाड़े में दिखायी देता है वहीं धुंध बरसात के दिनों में हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाने के कारण उत्पन्न होती है। धुंध पहाड़ियों और जंगलों वालों क्षेत्रों में अधिक बनती है।
जीवन के लिए वरदान
कोहरा कम पानी वाले स्थानों और रेगिस्तानी इलाकों में पशु-पक्षियों और वनस्पति के लिए जीवनदाता बनकर आता है। किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। गेहूं की फसल में कोहरा अमृत का काम करता है। कोहरे के कारण इन स्थानों में हवा में पानी की मात्रा बढ़ जाती है। इससे फसल में पानी लगाने की आवश्यकता नहीं रहती।