हिसार

गीता जयंती समारोह में आमजन ने खूब उठाया सेवाओं का लाभ

डाक विभाग के स्टाल पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खुलवाने, लाइसेंस व वोटर आईडी बनवाने वालों की उमड़ी भीड़

हिसार
गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन आमजन ने काफी संख्या में विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ उठाया। डाक विभाग की इंडिया पोस्ट बैंक पर खाते खुलवाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वोटर आईडी कार्ड बनवाने तथा फैमिली आईडी बनवाने वालों की काफी भीड़ उमड़ी। आमजन के लिए यह सेवाएं कल रविवार को भी उपलब्ध रहेंगी।
गीता जयंती समारोह में सरकारी सेवाएं देने वाले सभी विभागों ने अपनी स्टाल लगाई। इस दौरान डाक विभाग की स्टाल पर डाक जीवन बीमा, बचता खाता, सुकन्या समृद्घि खाता, आवृति खाता, वरिष्ठï नागरिक खाता, इंडिया पोस्ट बैंक पेमेंट बैंक आदि की सेवाएं आमजन को दीं। इस दौरान विभाग के अधीक्षक अनिल रोज व प्रबंधक अरुण सिहाग और उनकी टीम ने इंडिया पोस्ट बैंक के 120 खाते, सुकन्या समृद्घि योजना के 20 खाते, 15 बचत खाते, 22 वरिष्ठï नागरिक खाते खोले।
इसी प्रकार चुनाव तहसीलदार हनुमान सिंह के नेेतृत्व में चुनाव कार्यालय की टीम ने नए वोट बनवाने वाले 150 आवेदकों के फार्म भरवाए। इस दौरान वोटर कार्ड के विवरण में त्रुटियों को ठीक करने के लिए भी फार्म भरवाए गए। अंत्योदय सरल के स्टाल पर 55 लोगों की फैमिली आईडी तथा 40 लोगों के लाइसेंस आदि बनवाने के आवेदन स्वीकार किए गए। इनके अलावा समारोह में आमजन ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की।

Related posts

कार्डियोलॉजी कॉन्कलेव वैलफेयर सोसायटी गठित

धान पर एचआरडीएफ 0.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 प्रतिशत करके सरकार ने आढ़ती, राइस मिलर्स व किसानों की कमर तोड़ी : बजरंग गर्ग

बच्चों का दिमाग पढ़ना अध्यापक के लिए एक आवश्यक कला है – डा. नेहा मेहता