हिसार

सद्गुरु की कृपा से दुख महसूस नही होता: जितेंद्र ऐलावादी

आदमपुर,
मनुष्य पर जब भी कोई कष्ट आता है वो प्रभु को याद करता है। दुख में ही मनुष्य को पता लगता है कि साथ देने वाले कौन है। दूर से देख के रास्ता बदलने वाले कौन है। यह प्रवचन संत निरंकारी मंडल आदमपुर के प्रचारक जितेंद्र ऐलावादी ने अनाज मंडी में श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ईश्वर और सद्गुरु पूरा है जबकि मनुष्य अधुरा है।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

मनुष्य को अपने अवगुण और कमियां देखने के लिए अंदर झांकना चाहिए। ईश्वर और गुरु से डरना चाहिए। सद्गुरु की कृपा से दुख महसूस नही होता। धर्मसभा में मीनू मेहता ने ‘हर मुश्किल दा हल सद्गुरु है कल वी सद्गुरु सी आज भी है’ सुनाकर गुरु महिमा का बखान किया। इसके अलावा कनिका, आशा, अंकिता, खुश्बू, मेनका, पायल, संतोष वर्मा, पवन कुमार, मोहित मेहता, प्रेम नागपाल, बलदेव सिंह व पवन आदि ने देशभक्ति पूर्ण गीत और विचार रखे जबकि मंच संचालन कृष्ण वर्मा ने किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

प्राची बनी आदमपुर में टॉपर

बहू ने बूढ़े सास-ससुर को घर से निकाला, दोनों बुजुर्ग गली में तिरपाल लगाकर काट रहे समय

Jeewan Aadhar Editor Desk

मंडल आयुक्त ने लिया कोरोना राहत शिविरों पर सुविधाओं का जायजा