हिसार

जगराता मंडल ने भंडारों में दिया आर्थिक सहयोग

मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर की धार्मिक संस्था जय मां दुर्गा सेवा मंडल ने कस्बे में जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे सभी चारों भंडारों में आर्थिक सहयोग दिया है। मंडल के अध्यक्ष सतपाल भांभू ने बताया कि आदमपुर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं पिछले 25 दिनों से जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध करवा रही है। मंडल के सदस्यों ने सभी भंडारों में 21,000-21,000 रुपये का आर्थिक सहयोग दिया है। गौरतलब है कि आदमपुर क्षेत्र में सुबह के समय जनसेवा समिति व युवा संगठन, शाम को श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारिणी सभा व श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति भोजन वितरण कर रही है। लाइनपार जवाहर नगर में सुबह गुरुद्वारा साहिब व ग्राम पंचायत जवाहर नगर और शाम को जय शिव शक्ति सेवा समिति और ग्राम पंचायत मंडी आदमपुर द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर सभा के दिनेश गर्ग, पवन जैन, अमित अग्रवाल, ज्ञान सारंगपुरिया, मंगत बंसल, विनोद सोनी, प्रदीप बंसल, बजरंग शर्मा, महेश अग्रवाल, हरभगवान, पवन आदि मौजूद रहे।

Related posts

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने बांटी राशन सामग्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्रमिक अनशन पर बैठकर गरजी आंगनवाड़ी महिलाएं, गीतों में दर्शाया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं हर नागरिक : रेनू