हिसार

आदर्श नगर के लोगों ने मेयर गौतम सरदाना से कॉलोनी वैध करवाने की लगाई गुहार

हिसार
काली देवी माता मंदिर के साथ बसे आदर्श नगर के लोगों ने सोमवार को मेयर गौतम सरदाना से मुलाकात की। उन्होंने मेयर गौतम सरदाना से कॉलोनी को वैध करवाने की और मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी मांग रखने की गुहार लगाई। मेयर गौतम सरदाना ने उन्हें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से कॉलोनीवासियों की मुलाकात करवाने के लिए वक्त दिलवाने का प्रयास करेंगे।
आदर्श नगर के मास्टर भीम सिंह, मास्टर मदन सिंह, डा ओम प्रकाश, शंकर लाल, मेहर सिंह, राजेश, मान सिंह, ईश्वर सिंह आदि ने बताया कि 25 साल पहले काली देवी माता मंदिर के पास राठी नामक कॉलोनाइजर ने आदर्श नगर नाम की कॉलोनी काटी थी। 70 फीसद से ज्यादा कॉलोनी बस चुकी है। लेकिन आज तक कॉलोनी को वैध नहीं किया गया हैं। उन्होंने बताया कि कभी कोई कहता है कि कॉलोनी हुड्डा की जमीन पर है तो कोई कहता है कि नगर निगम की जमीन है। जमीनी हकीकत यह है कि कॉलोनी नगर निगम के अंर्तगत आती है और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा कॉलोनी में मौजूद है। हमारी मांग है कि सभी सुविधाएं होने व सालों पुरानी कॉलोनी होने के नातेे कॉलोनी को सरकार वैध करें ।

Related posts

विश्वास स्कूल के जूनियर छात्रों ने समूह नृत्य में दी शानदार प्रस्तुतियां

Jeewan Aadhar Editor Desk

15 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

3 दिन बाद भी आदमपुर की सड़कों पर खड़ा पानी, नाकारा अधिकारियों के कारण हो रही सरकार बदनाम

Jeewan Aadhar Editor Desk