हिसार

राजपुरा के वीर-शहीद धर्मचंद का श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम आयोजित

हिसार
सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग द्वारा गांव राजपुरा के वीर शहीद धर्मचंद के श्रद्धांजलि दिवस पर गांव के राजकीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण व्यवस्थापक सुशील कुमार ने बताया कि गांव राजपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शहीद धर्मचंद का 32वां श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहीद धर्मचंद की पत्नी कृष्णा देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कल्याण व्यवस्थापक सुशील कुमार ने बताया कि शहीद धर्मचंद का जन्म गांव राजपुरा में 2 मार्च 1957 को हुआ था। वे 28 फरवरी 1978 को कुंमाऊ रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और 8 दिसंबर 1987 को श्रीलंका मेंं आयोजित ऑपरेशन पवन के दौरान शहीद हो गए थे।
श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम के दौरान सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के अजीत सिंह, हिसार छावनी से मेजर विनय नाडक़र्णी, सिपाही संदीप सिंह, सरपंच आजाद सिंह, प्रिंसिपल शुचिता, गांव बुडाना से रिटायर्ड कैप्टन अशोक लांबा, रिटायर्ड नायक जगबीर लौहान, शमशेर सिंह मसूदपुर, महावीर सिंह मसूदपुर, रिटायर्ड हवलदार ओमप्रकाश, जागेराम राजपुरा, शहीद धर्मचंद के भाई करतार सिंह, राजेश, मनोहर लाल, कविता राजपुरा सहित समस्त ग्राम पंचायत एवं कई गांवों के ग्रामीण व पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे।

Related posts

हवलदार बबीता बनी सहायक उप—निरीक्षक, एसपी ने लगाया स्टार

Jeewan Aadhar Editor Desk

पानी वाले किसान धरने से उठे, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए दूसरे किसान बैठे

Jeewan Aadhar Editor Desk

रविवार को दर्दनाक हादसे में 2 की मौत—1 गंभीर