हिसार

आदमपुर के 5 छात्रों ने बनाई सौलर ट्राई-रिक्शा

माडल ने जिले में पाया प्रथम स्थान

मंडी आदमपुर
आदमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के आटोमोबाइल ट्रेड के 5 छात्रों ने विद्युत एवं सौलर चालित ट्राई रिक्शा का निर्माण किया है। छात्रों ने सोमवार को गंगवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कौशल महोत्सव में उक्त रिक्शा का प्रदर्शन किया। आटोमोबाइल में विद्यालय की टीम ने पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम कुमार ने इस माडल को स्वयं चलाकर देखा और इसकी सराहना की। आटोमोबाइल्स शिक्षक अनिल कुमार की देखरेख में 9वीं कक्षा के छात्र अनुज, 10वीं के गौतम, 11वीं के हरिश, राहुल व 12वीं कक्षा के अशोक ने विद्युत एवं सौलर चालित ट्राई रिक्शा का निर्माण किया है। मंगलवार को स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम को प्रमाण देते हुए स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य करनैल सिंह, महेंद्र शर्मा, भाग सिंह, नरेंद्र, सुमन बिश्नोई व नेहा आदि मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर : अनाज मंडी से चले ट्रैक्टर से ग्वार चोरी, फैक्ट्री में जाकर पता चला चोरी के बारे में, मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोर्निंग स्टार स्कूल में बच्चों के लिए योग शिविर का आयोजन

सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत तय समयावधि में नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करवाएं : एडीसी