हिसार

हरियाणा के किसान संगठनों की महापंचायत 28 को हांसी में

हिसार,
प्रदेश के किसानों की मांगों को लेकर हरियाणा के विभिन्न किसान संगठनों की 28 दिसम्बर को हांसी की अनाज मंडी में महापंचायत होगी जिसमें आगामी रुपरेखा तय की जाएगी। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि गत दिवस रोहतक में प्रदेश के कई किसान संगठनों की हुई बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश के किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर महापंचायत बुलाई जाए तथा उसमें निर्णायक लड़ाई का निर्णय लेंगे। प्रांतीय वित्त सचिव धर्मबीर कवांरी, कार्यवाहक प्रधान दयानंद ढुकिया, वरिष्ठ उपप्रधान बारुराम मुकलान, शमशेर सिंह नम्बरदार लाडवा, बलबीर नम्बरदार पाबड़ा, हनुमान जौहर मुख्य सलाहकार ने संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों से वायदा किया था कि प्रत्येक किसान को केंद्र सरकार 6 हजार व 6 हजार प्रदेश सरकार किसानों को राहत के रुप में देगी परंतु आज तक 90 प्रतिशत किसानों को कोई पैसे नहीं मिले हैं। सरकार की ओर से किसानों की फसल खरीद नहीं हुई। किसान का धान, कपास, मूंग, बाजरा, व्यापारी आज तक भी लूट रहे हैं। नहरों में आज तक पूरा पानी नहीं आया जबकि 15 दिनों तक पूरा पानी देने का वायदा किया था। आवारा पशुओं पर रोक लगे, पशु मेले खोले जाएं। किसानों ने पहले धान व नरमे की फसलें उचाना में जलाकर विरोध किया था, वहीं अब गन्ने की फसल की खराब हालत है।
किसान नेताओं ने कहा कि गन्ना मिलें किसानों को फसल का पूरा भाव नहीं दे रही। गन्ने का नाममात्र भाव देकर किसानों को लूटा जा रहा है। बीमा कम्पनियां किसानों को लूट रही है। फसलों की नुकसान का कोई आंकलन नहीं हो रहा है। ओलावृष्टि, बेमौसमी वर्षा व तूफान से सैंकड़ों गांवों में किसानों की फस्ल बर्बाद हो गई। परंतु आज तक सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी। उपरोक्त मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के किसान संगठनों की हांसी में 28 दिसम्बर को महापंचायत होगी जिसमें निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

Related posts

ओमानंद महाराज का जन्मोत्सव के प्रथम दिन रक्तदान शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, हवन-यज्ञ, सत्संग व भंडारे के साथ मनाया

आदमपुर में कोरोना से 2 व्यक्तियों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने सफलता का दिया मंत्र​