फतेहाबाद

फतेहाबाद में रणजीत सिंह चौटाला ने किया किसानों के लिए बड़ा ऐलान—जानें विस्तृत रिपोर्ट

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
ऊर्जामंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कष्ट निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कुल 8 मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान एक मामले का निपटान हुआ, बाकी सात मामलों को अगली मीटिंग में फिर से सुना जाएगा। मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने फरवरी माह में प्रदेश के किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8200 के करीब किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है, जिनमें से आधे किसानों को फरवरी माह में ट्यूबल कनेक्शन बिजली निगम जारी कर देगा। रणजीत सिंह चौटाला ने डार्क जोन को लेकर कमेटी बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में डार्क जोन ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, उसके रिपोर्ट के आधार पर कनेक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने नागरिक संशोधन बिल पर भी सहमति जताते हुए कहा कि यह कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ है, वह इसके पक्षधर हैं। लोकसभा और राज्यसभा कोई भी कानून पास कर सकते हैं।

Related posts

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ई-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहें विद्यार्थी

समारोह के दौरान प्रशिक्षण लेने वाली 34 युवतियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोबाइल शोरुम में घुसे चोर..लेकिन भागना पड़ा महज लेपटॉप लेकर