हिसार

अनेक समस्याओं से जुझ रहे है आदमपुर हुडा मार्कीट के दुकानदार

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर हुडा मार्कीट के दुकानदार अनेक परेशानियों से जुझ रहे है। इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि हुडा विभाग द्वारा काटी गई क्लाथ मार्कीट व सब्जी मंडी तथा एडीशनल मंडी में भवन निर्माण सामग्री के ढेर लगे हुए है। यही नही यह सामग्री सडक़ों व फुटपाथों से भी आगे डाली हुई है जिससे आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा दुकानदारों के बीच भी झगड़े होते रहते है।
इसके अलावा राज सिनेमा मार्कीट, क्लाथ मार्कीट व सब्जी मंडी की सडक़ें व पड़ाव बुरी तरह टुटे पड़े है एवं पानी निकासी का कोई उचित प्रंबध नही है जिसके चलते थोड़ी सी बरसात से सड़के व पड़ाव पर भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है जो कई-कई दिनों तक खड़ा रहकर सड़ांध मारता है। लोगों का आरोप है कि इस बारे विभाग का ध्यान कई बार दिलाया गया लेकिन समस्या का समाधान नही किया गया है। दुकानदारों ने हुडा विभाग से टूटी सडक़ों व पड़ावों को शीघ्र बनवाने व पानी निकासी की व्यवस्था करने तथा भवन निर्माण सामग्री उठवाने की मांग की है ताकि परेशानी से बचा जा सके।

Related posts

जिंदल अस्पताल का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, CMC अस्पताल में 6 स्टाफ सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह 27 को हिसार में

Jeewan Aadhar Editor Desk

19 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk