हिसार

शेरड़ा में महिला मिली कोरोना पोजिटिव

बालसमंद,
बालसमंद के नजदीकी गांव शेरड़ा में शुक्रवार को एक कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई। शेरड़ा राजस्थान का गांव है। लेकिन यह बालसमंद के साथ लगता है। शेरड़ा के लोग समान लेने के लिए बालसमंद, सिवानी मंडी और हिसार ही आते हैं।

भादरा के शेरड़ा गांव की एक महिला की बीकानेर से आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि भादरा के शेरड़ा की युवती 2 मई को गुजरात के सूरत से चलकर 3 मई को शेरड़ा पहुंची थी। उसके साथ परिवार के तीन अन्य लोग भी थे।

गुरूवार को युवती का सैंपल बीकानेर भेजा गया था। जो पोजिटिव आया। अब इसके क्लोज कॉन्टेंक्ट के लोगों को ट्रेसआउट किया जा रहा है। महिला को उपचार के लिए शेरड़ा से हनुमानगढ़ ले जाया गया है। वहां जिला अस्पताल में उसका उपचार होगा।

Related posts

आदमपुर में 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव—दोषी कौन?

Jeewan Aadhar Editor Desk

सड़क हादसे में कलाकार की मौत, बिश्नोई समाज ने जताया शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिवजी को जल बेशक मत चढ़ाना अपने मां-बाप को पानी जरूर पिलाना, सबसे ज्यादा पुण्य मिलेगा: स्वामी सदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk