हिसार

आदमपुर में जैन साध्वियों का प्रवेश 25 को

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में 25 दिसम्बर को जैन साध्वियों का प्रवेश होगा। जानकारी देते हुए जैन समाज के आदमपुर अध्यक्ष विनोद जैन ने बताया कि साध्वी कुन्थु एवं उनकी सहयोगी साध्वियां 25 दिसम्बर को आदमपुर में प्रवेश कर माडल टाऊन स्थित जैन भवन में प्रवास करेगी। उन्होंने बताया कि साध्वियां जैन भवन में प्रतिदिन शाम को प्रवचन देंगी तथा इस दौरान कई कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैन समाज की तरफ से सोमवार को लाईनपार जवाहर नगर रामदेव मंदिर के सरकारी स्कूल में जनसेवा समिति के सहयोग से करीब 70 छात्राओं को जर्सियां भी वितरित की जाएगी।

Related posts

आदमपुर पंचायत समिति यूनियन ने किया धरने का समर्थन

आदमपुर लॉकडाउन : वीरान सड़के..गलियों में पसरा सन्नाटा

भावांतर भरपाई के तहत फल व सब्जियों के पंजीकरण के लिए बढ़ी समय सीमा का लाभ उठाएं किसान