हिसार

हवलदार जगदीश का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

हिसार,
मिजोरम के आईजोल में 457-फिल्ड हॉस्पिटल में तैनात हवलदार जगदीश पूनिया का मंगलवार को उनके पैतृक गांव खरकड़ी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। हवलदार जगदीश ने लगभग 24 वर्ष तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी। आईजोल अस्पताल में ह्रदय गति रूकने से उनका निधन हो गया था। राजकीय सम्मान के साथ हुए अन्तिम संस्कार में जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक विभाग से कल्याण व व्यवस्थापक राजेन्द्र गोदारा, गुलशन कुमार, हिसार कैंट छावनी से नायब सुबेदार सुरेश, हवलदार सुभाष व पूरी टुकड़ी के सदस्य उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त 457-फिल्ड हॉस्पिटल से लॉसनायक प्रवीन, सरपंच मंजीत, अजीत करतार सिंह, राममेहर, अनिल, अशोक पूनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

हिसार में पत्रकार हुआ कोरोना संक्रमित, शनिवार को मिले 4 नये पॉजिटिव

दादी को चकमा देकर पोती हुई गायब

आंगनवाड़ी महिलाओं ने प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk