हिसार

पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र में 75 लोगों ने किया रक्तदान

हिसार
सुरभि मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में आज पटेल नगर के सामुदायिक केंद्र में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल व अग्रोहा मेडिकल संस्थान से डाक्टरों व कर्मचारियों की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के सेवादार श्याम मधु ने बताया कि शिविर के मुख्यातिथि हांसी के एस.पी. वीरेन्द्र सांगवान व मेयर गौतम सरदाना ने शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट व समाजसेवी राकेश चराया रहे। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया व उन्हें रक्तदान करने पर बधाई दी। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त देकर हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। रक्तदान महादान है। समय-समय प हमें रक्तदान करते रहना चाहिये। मंच संचालन सुदर्शन मुखीजा ने किया। अतिथियों को समिति के प्रधान सुरेन्द्र कुमार व अन्य सदस्यों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्याम मधु, बलवंत सिंह, उत्तम सिंह, जे.के.गिरधर, प्रभा मदान, एन.डी.डावर, अमित मेहता, हरीश छाबड़ा, बसंत छाबड़ा, मोहनलाल, किशन आहुजा, डा. ईश चंादना, नीटू, सुरेन्द्र मेहता, कुलभूषण मेहता आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

कृष्णा बनी आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रधान

महलसरा में रक्तदान कैंप 27 जुलाई को

21 अगस्त को रोडवेज का चक्का जाम करने की दी चेतावनी