अपराधी फिरौती लेने व लूटपाट करने के चक्कर में हांसी में पहले की तरह व्यापारियों में खौफ का माहौल बनाने की नाकाम कोशिश कर रहे है – बजरंग गर्ग
प्रदेश के व्यापारियों के साथ किसी कीमत पर ज्याती सहन नहीं की जाएगी
हिसार
हांसी के व्यापारी प्रतिनिधियों की एक मीटिंग बजरंग आश्रम में हुई। जिसमें भारी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। इस बैठक में व्यापारी मयंक से अपराधियों द्वारा 50 लाख की फिरौती मांगने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा ना पकड़े जाने के विरोध में सर्वसम्मति से मीटिंग में 26 दिसंबर हांसी बंद का फैसला किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश का व्यापारी हांसी के व्यापारियों के साथ है प्रदेश में किसी भी व्यापारी के साथ ज्यादती सहन नहीं की जाएगी और ज्यादती होने नहीं देगे। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी फिरौती लेने व लूटपाट करने के चक्कर में हांसी में पहले की तरह व्यापारियों में खौफ का माहौल बनाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। ताकि उन्हें डर के कारण पैसे मिलते रहे। कई साल पहले भी अपराधियों ने हांसी में लूटपाट, फिरौती, चोरियां करके हांसी में माहौल खराब किया था। जिसके कारण काफी व्यापारी हांसी से पलायन कर गए थे। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी सुधर जाए हांसी का व्यापारी एक जूट है और अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए अपराधियों से अपने दम पर भी निपटने में पूरी तरह सक्षम है। श्री गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि मयंक व्यापारी से अपराधियों ने 5 दिन पहले फिरौती मांगी थी। अपराधियों की पहचान होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों को ना पकड़ा जाना, पुलिस प्रशासन व सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है। अगर सरकार ने जल्द ही फिरौती मांगने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा, तो 26 दिसंबर को हांसी बंद एतिहासिक होगा। उसके बाद प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर हरियाणा बंद कि काल की जाएगी। एसडी कॉलेज रोड एसोसिएशन प्रधान व पार्षद अजय सैनी ने हांसी के व्यापारियों से एकजुट होकर 26 दिसंबर को बंद में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और हर प्रकार का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया। इस बैठक में सर्व व्यापार मंडल प्रधान बजरंग बंसल, एसडी कॉलेज रोड एसोसिएशन प्रधान व पार्षद अजय सैनी, हांसी व्यापार मंडल प्रधान प्रवीन तायल, महासचिव राजीव शर्मा, प्रदेश व्यापार मंडल संगठन मंत्री रमेश खुराना, प्रदेश सचिव राजेंद्र बंसल, राजेश बंसल, अनाज मंडी प्रधान राम अवतार तायल, व्यापार मंडल उपप्रधान रमेश मेहत्ता, अमीचन्द, पेस्टी सहिड़ प्रधान मकेश, रमन भ्याना, नगर परिषद रिकू सैनी, जैन समाज प्रधान प्रवीन जैन, इनैक्ट्रोनिकस एसोसिएशन प्रधान नरेश नागपाल, राजेनछ्र सचदेवा, उमर गेट एसोसिएशन प्रधान महाबीर लोहिया, रेहड़ी एसोसिएशन प्रधान हरीश भुटानी, पार्षद डा. बलवान, श्याम सुन्दर सैनी, सब्जी मंडी प्रधान नरेश रखेजा, किरयाणा एसोसिएशन प्रधान गुलशन मक्कड़़, मोबाईल एसोसिएशन प्रधान अनिल मलिक, कपड़ा एसोसिएशन प्रधान देवेन्द्र मेहत्ता, उपप्रधान डा0 बलवान राय, भारत भूषण, अनिल बंसल, बागड़ी गेट प्रधान बिटू सरदार, दिल्ली गेट विजय चावला, सर्राफा प्रधान पटेल सोनी, कैलाश मण्डवरीया, विजेन्द्र जागड़ा, विजय जागड़ा, राजेश जेसीआई, शीत्तल जैन, गोबिन्द सिंगला, सैन समाज के प्रधान राजेश कासनीया आदि नेताओं ने बंद में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।