हिसार

अणुव्रत समिति ने टीबी अस्पताल में बांटे कंबल व मिठाई

हिसार
अणुव्रत समिति के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गुरुवार को टीबी अस्पताल में गुरूवार को जरूरतमंद मरीजों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल सुपरिडेंट डॉ राजीव बिश्नोई तथा समिति के अध्यक्ष सत्यपाल शर्मा ने की, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ हरीश अरोड़ा, डॉ विनोद गोयल, डॉ संतोष और डॉ दीपक उपस्थित रहे। मंच संचालन सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ बिश्रोई ने कहा कि अणुव्रत समिति जरूरतमंद लोगों के लिए सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि टीबी की रोकथाम में समिति का विशेष सहयोग रहा है। उन्होनें कहा कि अस्पताल में टीबी की जांच बिलकुल मुफ्त है और एचवाईवी टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते से अधिक खांसी और खांसी में खून आने पर टीबी की जांच जरूर कराएं। अस्पताल में बड़ी टीबी (एमडीआर) की जांच भी निशुल्क की जाती है। समिति अध्यक्ष सत्यपाल शर्मा ने अणुव्रत पर संक्षेप में प्रकाश डाला और समिति की ओर से चलाए जा रहे कन्या भू्रण हत्या विरोधी अभियान, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जीव रक्षा, अहिंसा व नशाखोरी को लेकर चलाए गए अभियानों पर चर्चा की। कार्यक्रम को सचित राजेंद्र अग्रवाल, डॉ हरीश अरोड़ा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान अस्पताल के सभी मरीजों गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर अनिल जैन, नीलम जैन, अनिल गुप्ता, विनोद जैन, जगदीश गर्ग, सुरेश कुमार सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Related posts

11 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

बारिश से खराब फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाए सरकार : कुलदीप

Jeewan Aadhar Editor Desk

हवासिंह सांगवान नहीं दे पाए धरना, प्रशासन ने धरना स्थल पर भरवा दिया पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk