हिसार

आदमपुर में जैन साध्वियों का हुआ मंगल प्रवेश

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर में मंगलवार को जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन समाज के श्रावकों ने प्रधान घीसाराम जैन की अगुवाई में महाश्रमण चौक से जैन भवन तक मंगल यात्रा निकाली। जैन साध्वी कुन्थुश्री ने कहा कि क्रोध, मोह, माया के त्याग बिना आत्मा का कल्याण नहीं हो सकता है। यात्रा जाते है तो सब तरह की साम्रगी साथ ले जाते है वहां सजगता है लेकिन जीवन की अंतिम यात्रा पर जाने के लिए मानव सजग नहीं है मृत्यु का एक पल का भी भरोसा नहीं कभी भी आ सकती है इसलिए मनुष्य को प्रतिदिन प्रभु भक्ति साधना करना चाहिए ताकि मृत्यु के बाद सद्गति हो सके। उन्होंने कहा कि ज्ञानी कहते है हमारे भाव ही हमें तारते है। सिद्ध अरिहन्तों को नमन करने से मोक्ष की राह प्रशस्त होती है 5 अणुव्रत को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। श्रावक जीवन में क्रोध, मान, मोह, माया सहित 18 चीजों का त्याग करना चाहिए। जीवन में एक पल का भरोसा नहीं है इसलिए मोक्ष यात्रा से पहले परा भव की यात्रा के लिए कितनी तैयारी है पर भवयात्रा प्रतीक्षा नहीं करती है। मौत शरीर पर आएगी आत्मा पर नहीं। संथारा करने वाले के मन में मौत के प्रति भय नहीं होना चाहिए। जैसी मती वैसी गति होती है इसलिए अंतगति को अच्छा करने की तैयारी करे। इस दौरान उनके साथ साध्वी सुलभ यशा, साध्वी सुमंगला व साध्वी कंचन प्रभा सहित जैन समाज के बंधु मौजूद रहे।

Related posts

श्रमिकों को नहीं होने दी जाएगी कोई दिक्कत : उपायुक्त

7 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

ओमानंद महाराज की दूसरी पुण्यतिथि पर ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में यज्ञ का आयोजन