हजारों किलोमीटर दूर बेठे नवोदियन के साथ होली मनाकर गदगद हुए नवोदियन
हिसार,
नवोदय विद्यालय पाबड़ा में पूर्व छात्रों के संगठन नवोदय शक्ति के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र आंध्रपदेश से आए बच्चों के लिए मिठाई लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुलेल लगाकर होली मनाई और पर्यावरण व पानी बचाने का संदेश दिया। आंध्रप्रदेश के छात्र पूर्व नवोदियन के इस होली समारोह के बाद काफी खुश दिखाई दिए।
नवोदय शक्ति अलुम्नी के प्रधान लक्ष्मण श्योराण व प्रेस प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि नवोदय विद्यालय पाबडा में हर साल आंध्रप्रदेश से हजारों किलोमीटर दूर बच्चे पढ़ने आते है और होली के मोके पर घर न जाने के दुख से उनमे बहुत मायूसी छाई होती है। लेकिन नवोदय के पूर्व छात्रों ने होली के दो दिन पहले बरवाला में एक मीटिंग बुलाई थी जिसमे नवोदय में पढ़ रहे आंध्रप्रदेश के छात्रों के साथ होली मनाने का फैसला लिया था। बच्चों के साथ होली मनाकर जहां बच्चों को अपने परिजनों की कमी दूर हुई वहीं 24 साल पहले पढ़ चुके पूर्व छात्रों में भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस अवसर पर प्रधान लक्ष्मण श्योराण नवोदियन, रणदीप शर्मा, ईश्वर भोरिया, कुलजीत सहारण, राजेश ढिल्लों, पवन बर्बर, अनिल कुमार, नवोदय के प्राचार्य मेहन्दाराम, सुनील आर्य, प्रदीप, राकेश कुमार, विजय, जी विजय कुमार, वी भाल्क, महेश्वर स्वामी,बी यशवंत, के सिन्मयी रेड्डी, के राममूर्ति,जाधव प्रगति,नैनकुड़ी कृतना, अबिद उल्ला, प्रेरणा, मालती व नीलम आदि उपस्थित रहे।