देश

खट्टर के खिलाफ मामला दर्ज, PNB के चीफ मैनेजर ने दी शिकायत

नई दिल्ली,
मारुति उद्योग लिमिटेड कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केस दर्ज किया है। खट्टर सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ ब्रीच ऑफ ट्रस्ट, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच एजेंसी को दिल्ली के टॉलस्टॉय मार्ग ब्रांच की पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चीफ मैनेजर के एन. भारद्वाज ने जांच एजेंसी को शिकायत दी थी।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक के साथ जगदीश खट्टर और उनकी कार्नेशन ऑटो इंडिया कंपनी ने करीब 110 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। बैंक ने जब फॉरेंसिक ऑडिट करवाया तब यह घोटाला सामने आया, जिसके बाद उसकी शिकायत सीबीआई को दी गई।

जांच एजेंसी ने इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की और मंगलवार को जगदीश खट्टर के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में जल्द ही कई लोगों से पूछताछ होने वाली है।

Related posts

आज हो सकता है अन्ना का आंदोलन समाप्त, सरकार ने मानी मांगे

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित: ऑल इंडिया में नंबर 1 रहे रुड़की जोन के प्रणब, लड़कियों में टॉपर रहीं दिल्ली की मीनल

सीबीआई ने बताया क्यों हुई कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी

Jeewan Aadhar Editor Desk