हिसार

भगवान परशुराम जनसेवा समिति ने शहीद उधमसिंह को याद किया

हिसार
भगवान परशुराम जनसेवा समिति ने शहीद उधमसिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पुराना गर्वनमेंट कालेज के मैदान में जाकर वहां स्थित शहीद उधमसिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व इंस्पेक्टर वेदप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में समिति सदस्यों ने शहीद उधमसिंह की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें पुरूप अर्पित किये। शर्मा ने अपने संबोधन में शहीद उधमसिंह की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि उधमसिंह ने जलियावाले बाग में निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाने वाले जनरल डायर को उसी के घर जाकर मारा था। आज हम सभी लोग जो आजादी की सांस ले रहे हैं, यह सब शहीद उधम सिंह व उनके साथियों की देन है। हम सभी वीर शहीदों को नमन करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हैं।
इस मौके पर पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र शर्मा, छबीलदास शर्मा, तेलूराम शर्मा, ऋतुराज सिंह, सिद्धार्थ गौड़, विकास गौड़, जनक गौड़, देवेन्द्र धीमान, ज्ञानसिंह रंगा, सोनू सैनी, अमित श्योराण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पैंशन संबंधी त्रुटियां 31 तक दूर करवा लें वंचित लाभपात्र : डा. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

शनि देव मन्दिर आर्यनगर बांट रहा गरीबो में खाना

कोरोना महामारी की आड़ में कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही सरकार : यूनियन