हिसार

जेल में ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ

हिसार,
केंद्रीय कारागार टू में राजकीय बहुतनीकी संस्थान आदमपुर के सहयोग से 6 माह की अवधि के लिए ब्यूटीशियन कोर्स शुरु हुआ। कोर्स का शुभारंभ डीएसपी रायसाहब व डीएसपी नरेश बूरा की अध्यक्षता में हुआ।
उन्होंने बताया जेल में सजा काट रही महिला कैदियों को कोर्स के जरिए ब्यूटी टिप्स सिखाये जायेंगे ताकि सजा पूरी होने के बाद वे अपना रोजगार स्थापित कर सके। इस दौरान अनुदेशक राकेश शर्मा व सुनीता ने कोर्स की महता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कोर्स पुर्नवास के साथ—साथ शारीरिक व व्यक्तित्व निखार में भी अग्रणी भूमिका अदा करेगा। भीम सिहाग ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम चलाने के लिए भविष्य में अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों में भिजवाई राशन किट व पका भोजन

हवन के साथ गौभागवत कथा का समापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एडीसी ने परमिट नियमों की अवहेलना पर दो बसों पर किया 8200 का चालान