हिसार
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के हिसार डिपो में त्रिवार्षिक सांगठनिक चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। चुनाव अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर थी। उन्होंने बताया कि नामांकन 23 से 25 दिसंबर तक भरे गए। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों शंकरलाल, हरिप्रकाश व अरूण शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उपप्रधान पद के लिए नरेश कुमार व जोगेंद्र सिंह बड़सी ने, सचिव पद के लिए कपिल देव व अरूण शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। सहसचिव पद के लिए बलवंत बसेवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए महेंद्र माटा व ऑडिटर पद के लिए दर्शन पातन ने नामांकन भरा। उन्होंने बताया कि सहसचिव, कोषाध्यक्ष व ऑडिटर पद के लिए केवल एक-एक नामांकन आया, जिससे इन तीनों पदों पर निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है। यदि 28 दिसंबर तक आपसी सहमति नहीं बनी तो प्रधान, उपप्रधान व सचिव पदों के लिए 15 जनवरी को गुप्त मतदान द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे।