हिसार
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में नव वर्ष के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम व अग्रोहा धाम के विकास बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर को अग्रोहा धाम में जी टीवी व सारेगामापा की कलाकार सौम्या शर्मा व प्रमुख कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या व संस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक होगा। 12 बजे कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की आरती होगी और समुहिक भोजन प्रसाद्ध सायः 6 से आरंभ रहेगा। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में जगह-जगह अग्रवाल समाज के नाम पर अनेकों संस्था अग्रोहा धाम के नेतृत्व में समाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। अग्रवाल समाज द्वारा देश के हर जगह धर्मशाला, मंदिर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, पियाऊ, गौशाला आदि बनाकर राष्ट्रीय व जनता के हित में कार्य कर रही हैं। यहां तक कि जगह-जगह हॉस्पिटल बनाकर फ्री दवाइयां व बच्चों को मुफ्त उच्च शिक्षा तक देने का काम समाज द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व असहाय कि मदद करना है। असहाय व जरूरतमंद की मदद करने से मन को शांति मिलती है और भगवान प्रसन्न होते हैं। हर व्यक्ति को जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। ताकि देश में ऊंचे नीचे की दूरियां खत्म हो सके और देश में आपसी भाईचारा ओर ज्यादा बढ़ सकें। इस बैठक में अग्रोहा धाम के कोषाध्यक्ष देवकीनंदन अग्रवाल, महासचिव कृष्ण कुमार खारिया, संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, अग्रवाल संगठन महासचिव सत्यप्रकाश आर्य, हिसार अनाज मंडी प्रधान संजय गोयल, धीरज कुमार, युवा व्यापार मंडल प्रवक्ता अखिल गर्ग, मुकेश जैन आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।