हिसार

कोर्ट मैरिज करने वाले दम्पत्ति ने डीसी से लगाई गुहार

हमला करने वाले आरोपियों व उनका साथ देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई

हिसार,
लाल सड़क हांसी निवासी प्रियंका ने उपायुक्त को शिकायत सौंप कर अपने परिजनों व उनका साथ देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
उपायुक्त को दी शिकायत में प्रियंका ने बताया है कि उसने 26 फरवरी 2020 को लाल सड़क हांसी निवासी बबलू पुत्र वेदप्रकाश के साथ हिसार में कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी से उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे, जिसके चलते वो अपने पति बबलू के साथ सिरसा में किराए पर मकान लेकर रही।
उसने बताया कि 14 मई 2020 को वह अपने पति के साथ लाल सड़क, हांसी स्थित बबलू के घर पर आ गए थे। प्रियंका ने बताया कि 16 मई 2020 को रात करीब 11:30 बजे उसके पिता पूर्ण, मां चम्पा तथा राजू उनके घर आए और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने घर में रखा सामान भी तोड़ दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस वहां आई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी उनके साथ मारपीट की और एक पुलिस कर्मी ने उसके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रियंका ने उपायुक्त से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से 108 राऊंड सूर्य नमस्कार चैलेंज का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

जाट आरक्षण आंदोलन : हिंसा व आगजनी के 4 दोषियों को 5—5साल की सजा—पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : सड़क हादसे में दूल्हा—दुल्हन सहित 7 घायल, एक बच्ची की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk