हिसार

कोर्ट मैरिज करने वाले दम्पत्ति ने डीसी से लगाई गुहार

हमला करने वाले आरोपियों व उनका साथ देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई

हिसार,
लाल सड़क हांसी निवासी प्रियंका ने उपायुक्त को शिकायत सौंप कर अपने परिजनों व उनका साथ देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
उपायुक्त को दी शिकायत में प्रियंका ने बताया है कि उसने 26 फरवरी 2020 को लाल सड़क हांसी निवासी बबलू पुत्र वेदप्रकाश के साथ हिसार में कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी से उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे, जिसके चलते वो अपने पति बबलू के साथ सिरसा में किराए पर मकान लेकर रही।
उसने बताया कि 14 मई 2020 को वह अपने पति के साथ लाल सड़क, हांसी स्थित बबलू के घर पर आ गए थे। प्रियंका ने बताया कि 16 मई 2020 को रात करीब 11:30 बजे उसके पिता पूर्ण, मां चम्पा तथा राजू उनके घर आए और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने घर में रखा सामान भी तोड़ दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस वहां आई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी उनके साथ मारपीट की और एक पुलिस कर्मी ने उसके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रियंका ने उपायुक्त से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related posts

कोरोना रिलीफ़ फण्ड में 13 करोड़ 6 लाख 65 हज़ार देगी हसला

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हरियाणा की राजनीति में स्थापित करेगा नए कीर्तिमान : सुजीत

जीवन पर्यंत किसान व कमेरा वर्ग के हितों के लिए संघर्षरत रहे चौधरी चरण सिंह : कांबोज