फतेहाबाद

पल्लेदार ने किया आढ़ती पर हमला, व्यापारियों ने रोकी धान की खरीद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नई अनाज मंडी में आज एक पल्लेदार ने आढ़ती पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद घायल आढ़ती को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इस घटना से गुस्साए व्यापारियों ने अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया और धान की खरीद रोक दी।
व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपी पल्लेदार की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अनाज मंडी बंद रहेगी। घायल व्यापारी हजारीलाल ने बताया कि राजेश नामक पल्लेदार उसकी दुकान पर काम करता था। लेकिन कल राजेश काम छोड़कर चला गया। आज राजेश अपने कुछ साथियों के साथ आया और धान की बोली करवाते समय व्यापारी हजारीलाल पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। जिससे व्यापारी हजारीलाल के माथे पर काफी चोटें आई हैं।
फिलहाल घायल व्यापारी हजारीलाल का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस व्यापारी के बयान दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

घर्षण से लगी कार में आग..कार में सवार 3 लोग बाल—बाल बचे

कथित बाबा अमरपुरी : पड़ोसियों ने मीडिया को बताई पूरी हकीकत

रेलवे रोड जाखल, जमालपुर शेखां, म्योंद कलां व भूना रोड टोहाना क्षेत्र कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk