फतेहाबाद

पल्लेदार ने किया आढ़ती पर हमला, व्यापारियों ने रोकी धान की खरीद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नई अनाज मंडी में आज एक पल्लेदार ने आढ़ती पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद घायल आढ़ती को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इस घटना से गुस्साए व्यापारियों ने अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया और धान की खरीद रोक दी।
व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपी पल्लेदार की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अनाज मंडी बंद रहेगी। घायल व्यापारी हजारीलाल ने बताया कि राजेश नामक पल्लेदार उसकी दुकान पर काम करता था। लेकिन कल राजेश काम छोड़कर चला गया। आज राजेश अपने कुछ साथियों के साथ आया और धान की बोली करवाते समय व्यापारी हजारीलाल पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया। जिससे व्यापारी हजारीलाल के माथे पर काफी चोटें आई हैं।
फिलहाल घायल व्यापारी हजारीलाल का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस व्यापारी के बयान दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

अध्यापक नहीं आए तो ग्रामीणों ने लगा दिया स्कूल के ताला

जब थाने में बिकने लगी सब्जी..थानेदार के उड़े होश—जानें पूरा मामला

15 दिनों तक नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप

Jeewan Aadhar Editor Desk