हरियाणा

प्रदेशभर में RTA दफ्तरों में सीएम फ्लाइंग का छापा

हिसार,
प्रदेशभर में सोमवार सुबह ही सीएम फ्लाइंग ने आरटीए दफ्तरों में रेड की। रेड का कारण कार्यालयों से नदारद रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लगातार आ रही शिकायतों को बताया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह सीएम फ्लाइंग ने विभिन्न जिलों के आरटीए ऑफिस में रेड की। इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी नहीं मिले। सोनीपत आरटीए ऑफिस में सभी अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले, टीम ने इस लापरवाही पर तुरंत सभी को जवाबदेह नोटिस जारी किया।
वहीं कैथल आरटीए ऑफिस में 9:30 तक मात्र तीन कर्मी ही कार्यालय पहुंचे थे। समय पर ऑफिस न पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ऑफिस में कर्मचारियों के समय पर न पहुंचने की मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत पहुंची है। शिकायत मिलने के बाद फ्लाइंग टीम ऑफिस पहुंची।

Related posts

ई—दिशा केंद्र और तहसील के कंप्यूटर आॅपरेटर्स हड़ताल पर, लोगोें को करना पड़ा परेशानी का सामना

टोहाना-कुलां रोड़ क्रासिंग पर जाखल-हिसार रेलवे लाइन पर आरओबी का होगा निर्माण

हरियाणा पुलिस के निशाने पर 30 गैंगस्टर और 400 अपराधी