हिसार

हिसार से जुड़ी स्मृतियों को सदैव याद रखूंगा : मीणा

उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के स्थानांतरण पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई पार्टी

हिसार
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि हिसार में लगभग 2 साल के कार्यकाल के दौरान मुझे जिला से बहुत स्नेह व सम्मान मिला है। हिसार से जुड़ी स्मृतियां मुझे सदैव याद रहेंगी। उपायुक्त मीणा ने यह बात आज जिला सभागार में अपनी विदाई पार्टी में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान अधिकारियों ने उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के साथ काम करके प्राप्त हुए अनुभवों को सबके साथ साझा किया।
श्री मीणा ने कहा कि किसी भी अधिकारी की सफलता उसके साथ जुड़े अधिकारियों की टीम पर निर्भर करती है और हिसार में मुझे सबसे अच्छी टीम मिली। इस दौरान हिसार के विकास व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी अच्छा कार्य हुआ और कई योजनाओं में तो प्रदेश ही नहीं, राष्टï्रीय स्तर पर हिसार के कार्यों की सराहना हुई। चुनाव के दौरान हिसार में चार ऐसे एप्लीकेशन सफलतापूर्वक तैयार व क्रियान्वित किए गए जिनकी प्रशंसा चुनाव आयोग ने की और उन मॉडल्स को अन्य जिलों व प्रदेशों में भी लागू करने की दिशा में कदम उठाए।
उपायुक्त ने बोरवेल में फंसे नदीम के बचाव अभियान को भी याद किया जिसमें सभी विभागों व अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से बच्चे को जीवित बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता से भी मुझे बहुत स्नेह व अपनत्व मिला जिसके लिए मैं जिलावासियों का आभारी रहूंगा। मैंने यहां लगभग 2 साल कार्य किया और यहां काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी नौकरी में अपने कत्र्तव्य को समझें और अपने विभागों की योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखें। उन्हें नियमों के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए। यदि उनसे अनजाने में कोई गलती होती है तो उनके उच्चाधिकारी भी उनका बचाव करते हैं।
हांसी के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत ने उपायुक्त अशोक कुमार मीणा की कार्य के प्रति लगन, जोश व ऊर्जा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कार्य करना बहुत सुखद रहा और हम सबको उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के रूप में श्री मीणा ने 2-2 चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करवाए और पूरे जिला को सफल मार्गदर्शन दिया। उनके साथ कार्य करके हमने न केवल नई चीजों को सीखा बल्कि सुरक्षित भी महसूस किया। एसडीएम परमजीत चहल ने भी उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के कार्यकाल की सराहना करते हुए मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हांसी एसडीएम वीरेंद्र सहरावत, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल, हिसार एसडीएम परमजीत चहल, नारनौंद एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ सूरजभान, अधीक्षक अभियंता आरएस सभ्रवाल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. डीएस सिंधू, जीएम डीआईसी इतबार सिंह, जिला सूचना अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठï, अतिरिक्त डीआईओ अखिलेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।

Related posts

जन औषधि सप्ताह का आयोजन एक से सात मार्च तक : अनिल कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : मां—बेटे रात को मिलगेट और सदर थाने के चक्कर लगाते रहे—फूलसिंह की हो गई हत्या

विकास शुल्क के नाम पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाना जनता की जेबों में डाका डालना : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk