देश

रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा झटका,बढ़ाया किराया

नई दिल्ली,
नए साल से ठीक पहले रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। रेलवे ने 1 जनवरी 2020 से यात्री किराया बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे के आदेश अनुसार साधारण गैर वाताआदेश के अनुसार, आरक्षण शुल्क और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा और किराए में बढ़ोतरी पहले से बुक किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगी। वातानुकूलित, गैर उपनगरीय भाड़े में एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है, जबकि उपनगरीय भाड़े में वृद्धि नहीं हुई है।


इसके अलावा रेलवे ने मेल / एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेनों के किराए में दो पैसे / किमी की बढ़ोतरी की घोषणा की और एसी क्लास के किराए में चार पैसे / किमी की बढ़ोतरी की घोषणा की। शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनें किराया वृद्धि में शामिल हैं। दिल्ली-कोलकाता राजधानी में जो 1,447 किलोमीटर की दूरी तय करती है, 4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया में लगभग 58 रुपये का इजाफा होगा।

Related posts

मिंट रोड में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

दुश्मन के छक्के छुड़ा देगी भारत की पृथ्वी 2 मिसाइल

स्मृति स्थल पर शुक्रवार 1:30 बजे होगा अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार