देश

कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिला द‍िवाली का तोहफा—जानें पूरी जानकारी

नई दिल्‍ली,
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्‍ता 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रीमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रयी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। इससे 49.93 लाख कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह सबसे बड़ी वृद्धि है जो दिवाली के अवसर पर दी गई है।

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना 16,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। पहले महंगाई भत्‍ते की दर 12 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगी। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि महंगाई भत्‍ता 1 जुलाई, 2019 से दिया जाएगा। इससे वित्‍त वर्ष 2019-20 में सरकारी खजाने पर 10606.20 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। इसके बाद अगले वित्‍त वर्ष से सरकार पर 15909.35 करोड़ रुपए का सालाना बोझ पड़ेगा।

महंगाई भत्‍ता सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिए जाने वाले जीवनयापन की लागत समायोजन भत्‍ते के रूप में दिया जाता है और इसकी गणना मुद्रास्‍फीति के प्रभाव को कम करने के लिए बेसिक सैलरी के प्रतिशत के रूप में की जाती है।

Related posts

रिजॉर्ट में सेक्स रैकेट चला रही थी एक्ट्रेस, गिरफ्तार

गंगा के लिए 111 दिन से अनशन कर रहे प्रो. जीडी अग्रवाल का निधन

कबाड़ बेचकर कमा लिए 35,073 करोड़ रुपये—जानें विस्तृत जानकारी