उत्तर प्रदेश

इंटरनेशनल भजन गायक, पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या

शामली,
साल के आखिरी दिन शामली में इंटरनेशनल भजन गायक अजय पाठक (42 साल), उनकी पत्नी स्नेहा (36 साल) और बेटी वसंधुरा (12 साल) की धारदार हथियारों से काट कर हत्या कर दी गई।
हत्या की सूचना मिलने पर जिले की पुलिस और कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की जांच कर रही है। आपको बता दें कि अजय पाठक अपने परिवार के साथ थाना आदर्श मंडी क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी में रहते थे।
बताया जा रहा है कि बीती रात से ही अजय पाठक का घर बन्द था, आज शाम पुलिस को सूचना मिली कि बंद मकान के अंदर अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा पाठक और पुत्री वसुंधरा पाठक की डेडबॉडी पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अजय पाठक के 10 साल के बेटे का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो संदिग्ध परिस्थियों में घर से लापता है।

Related posts

आधी मूंछ काटी..सिर पर बनाया चौहारा..फिर घुमाया बस्ती—बस्ती—जानें क्यों

अयोध्या दौरे पर सीएम योगी के बड़े ऐलान,सरयू को दी 5 सौगातें

दलित महिला को निवस्त्र कर पेड़ से बांधकर पीटा, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर