उत्तर प्रदेश

इंटरनेशनल भजन गायक, पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या

शामली,
साल के आखिरी दिन शामली में इंटरनेशनल भजन गायक अजय पाठक (42 साल), उनकी पत्नी स्नेहा (36 साल) और बेटी वसंधुरा (12 साल) की धारदार हथियारों से काट कर हत्या कर दी गई।
हत्या की सूचना मिलने पर जिले की पुलिस और कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की जांच कर रही है। आपको बता दें कि अजय पाठक अपने परिवार के साथ थाना आदर्श मंडी क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी में रहते थे।
बताया जा रहा है कि बीती रात से ही अजय पाठक का घर बन्द था, आज शाम पुलिस को सूचना मिली कि बंद मकान के अंदर अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा पाठक और पुत्री वसुंधरा पाठक की डेडबॉडी पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अजय पाठक के 10 साल के बेटे का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो संदिग्ध परिस्थियों में घर से लापता है।

Related posts

छेड़खानी से परेशान मां-बेटी चलती ट्रेन से कूदी

Jeewan Aadhar Editor Desk

फर्जी IAS बनकर रचा रहा था शादी, दहेज में मांगे इतने करोड़ रुपये

29 साल के प्रवीण ने लगा दी योगी के 29 साल पुराने गढ़ के सेंध