हिसार

सरकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी : सुरेंद्र सैनी

हिसार के नए डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी ने पदभार संभालने उपरांत विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक की

हिसार
हिसार के नए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (डीआईपीआरओ) सुरेंद्र सैनी ने आज अपना पदभार संभाला और कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने सरकारी योजनाओं व नीतियों के प्रचार प्रसार तथा अन्य गतिविधियों के प्रभावी कियान्वयन के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कैथल में नियुक्त डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी का कल ही हिसार में डीआईपीआरओ के पद पर तबादला हो गया था। उन्होंने आज हिसार कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे फतेहाबाद के डीआईपीआरओ व चंडीगढ़ में आईपीआरओ के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी ने कहा कि सरकारी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना विभाग के प्रमुख कार्यों में शामिल है। सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उनका ईमानदारी व तत्परता से निर्वहन करें। उन्होंने प्रचार पार्टियों, तकनीकी कर्मचारियों व स्थापना शाखा के कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों के निर्वहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एआईपीआरओ सत्यपाल सिंह, अकाउंटेंट सतीश कुमार, आईसीए राजकुमार, डीआई वीरेंद्र शर्मा, लिपिक सत्यवीर सिंह, सीओवीटी सूरजभान, कलाकार निरंजन सिंह, एचएम अनिल कुमार, एलबीपी कृष्ण कुमार, धर्मवीर सिंह, महावीर शर्मा, भीम सिंह, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, मनोज कुमार, सुंदर नागर, राजेंद्र सिंह व धर्मपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Related posts

रामपाल सजा : कोर्ट में कार्रवाई हुई आरंभ

उच्चकोटि के विद्वान थे स्वामी विवेकानंद : रामचन्द्र बिश्नोई

महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पुन: पाठ्यक्रम में शामिल करना स्वागत योग्य : अग्रवाल