नई दिल्ली,
उद्योग नगर के पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग सुबह 4 बजे लगी। इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं। फिलहाल, सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
Peeragarhi factory fire: Rescue operation by NDRF and Fire brigade personnel underway. #Delhi pic.twitter.com/YgwarQS094
— ANI (@ANI) January 2, 2020
स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री में सुबह आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पलभल में चारों तरफ फैल गई। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई। इमारत की चपेट में आने से कुछ लोग फंस गए हैं। आग बुझाने के दौरान कुछ दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं। फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।