फतेहाबाद

फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड- जानें विस्तृत रिपोर्ट

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग को सस्पेंड करने के आदेश सैकेंडरी निदेशालय पंचकुलां ने जारी किए है।
जानकारी के मुताबिक, निदेशालय ने पिछले साल आरोही मॉडल स्कूल में डेपूटेशन पर भेजे गए अध्यापकों के चलते यह कार्रवाई की गई है। बात दें, पिछले साल जुलाई महीने में अध्यापकों की ऑनलाइन ट्रांसफर हुई थी। यह ट्रांसफर विभाग ने अपने स्तर पर की थी। उसी समय विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा था कि स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर किसी अध्यापक को उधर से उधर नहीं भेज सकता।
लेकिन फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने जिले के पांच आरोही मॉडल स्कूल में अध्यापकों की कमी को देखते हुए 20 अध्यापकों की डेपूटेशन अपने स्तर पर कर दी। 20 दिन पहले ही निदेशालय ने पत्र जारी कर सूची मांगी गई थी कि जिले में किसी अध्यापक की डेपूटेशन की गई है तो उनके नाम दे। स्थानीय स्तर पर 20 अध्यापकों की सूची भेज दी। इसके बाद निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग का कहना है कि विभाग के दो पत्र आए थे उनके अनुसार ही इन अध्यापकों की डेपूटेशन की थी।

Related posts

फतेहाबाद शहर पर रहेगी ‘तीसरी नजर’..पूरे शहर में लगेगे सीसीटीवी कैमरे

जवाहर नवोदय विद्यालय में संत रविदास जी की जयंती एवं मराठी भाषा गौरव दिवस मनाया गया

Jeewan Aadhar Editor Desk

यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित