जींद,
रोहतक एसटीएफ टीम ने जींद जिले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 35 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ 30 लाख रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूचना के बाद हुई कार्रवाई
जींद डीएसपी चंद्रपाल के अनुसार एसटीएफ के रोहतक यूनिट इंचार्ज इस्पेक्टर संदीप धनखड़ को सूचना मिली थी कि जींद के एक गांव के पास नशे की एक बड़ी खेप पहुंच रही है, जिसके बाद संदीप धनखड़ और उनकी टीम ने झान्झ कलां से एक गाड़ी सहित एक युवक को 1 किलो 35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलिंदर के रूप में हुई है, जो जींद के खरल गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक जब्त की गई हेरोइन की कीमत 5 करोड़ 30 लाख रुपए है।
बड़े खुलासे की उम्मीद
डीएसपी चंद्रपाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।