वनवासी बंधुओं की सहायता करना हमारा राष्ट्रीय धर्म: रामनिवास अग्रवाल
आदमपुर (अग्रवाल)
वनवासी कल्याण आश्रम शाखा मंडी आदमपुर द्वारा रविवार को मकर सक्रांति पर वनवासी भाई बहनों के सहायतार्थ भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि हिसार बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता रामनिवास अग्रवाल ने की।
अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम 1952 से पूरे देश में रहने वाले 11 करोड़ वनवासी बंधुओं के विकास के लिए सेवारत है। शिक्षा, चिकित्सा, कृषि विकास, आर्थिक विकास, श्रद्धा जागरण, खेलकूद जैसे 21,000 सेवा प्रकल्पों द्वारा 2 करोड़ वनवासी बंधुओं को लाभान्वित कर रहा है। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले वनवासी हिंदू राष्ट्र के प्रहरी के रूप में काम करते हैं। कल्याण आश्रम का काम राष्ट्रीय धर्म का कार्य है इसलिए समाज के प्रत्येक नागरिक को ऐसे सेवा के कार्य में अपनी सहभागिता करनी चाहिए।
कार्यक्रम भजन गायक संजय जयपुरिया द्वारा प्रस्तुत भजन ‘जीवन तो भैया एक रेल है कभी पैसेंजर कभी मेल है, ज्योत से ज्योत जलाते चलो, हे दुख भजंन मारुति नंदन, इतनी शक्ति हमें देना दाता आदि भजनों द्वारा उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सरंक्षक घीसाराम जैन, अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सचिव दिनेश गर्ग, उपाध्यक्ष पपेंद्र ज्याणी, राकेश शर्मा, महेंद्र भादू, कोषाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री जयभगवान, विभाग संयोजक अनिल कुमार, व्यापार मंडल के प्रधान लीलाधर गर्ग, जिला पार्षद राजेश बगला, पालाराम करीर, जिला प्रबंधक विजय भांभू, सुरेश गर्ग शेरड़ा, सुभाष, कमल बंसल, शेर सिंह यादव, रमेश सोनी, सुशील सदलपुरिया, मांगेराम सिंगला, डा. बनवारीलाल, डा. सुनील यादव, डा. श्याम बिश्नोई, डा. मनोज, सतपाल भांभू, आनंद मोहन ऐलावादी, दिनेश शेरड़ा, सुंदर फुरसानी, एच.सी. गोयल, राजेंद्र भारती, राजकुमार ऐलावादी, अशोक कथूरिया, नगर महिला प्रमुख सिलोचना बैनीवाल, सचिव सुनीता सिंगल, ममता गर्ग, चीना सिंगला व सुंदरकांड महिला मंडल व वनवासी कल्याण आश्रम शिव कालोनी के सभी सदस्य उपस्थित थे।