सोनीपत

चॉकलेट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

सोनीपत,
राई इंडस्ट्रियल एरिया चॉकलेट फैक्ट्री में लगी आग गई। आग ने फैक्ट्री की तीनों मंजिल को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि वक्त रहते सभी कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर आ गए। आग लगने से किसी की जान को नुकसान तो नहीं हुआ पर लाखों का सामान, मशीनरी आदि सामान जलकर राख हो गई। साथ ही पूरी बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी है। मौके पर पहुंची दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

घटना के दौरान सभी कर्मचारी फैक्ट्री से आए बाहर
जानकारी के अनुसार राई इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फैक्ट्री में शनिवार रात भीषण आग लग गई। बता दें कि इस फैक्ट्री में चॉकलेट बनाई जाती है। आग इतनी भीषण लगी थी कि फैक्ट्री में रखा लाखों का समान धूं-धूं करके जलने लगा। बताया जा रहा है कि घटना समय कुछ ही कर्मचारी वहां मौजूद थे, जो वक्त रहते बाहर निकाल लिए गए। घटना के सूचना मिलने के बाद एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं चॉकलेट और प्लास्टिक की पैकिंग होने की वजह से आग काफी देर से काबू में आई। आग पहली मंजिल से तीनों मंजिल में तुरंत फैल गई थी और पूरी फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया था। सोनीपत, गोहाना और पानीपत से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई थी।

Related posts

शहीद के घर पहुंचे केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपए और एक नौकरी देने की घोषणा की

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंड़े, 40 सरपंचों को पुलिस ले गई थाने में

युवती करती थी फोन पर बातें..परिजनों ने युवक की कर दी हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk